For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नामी कम्पनियों के फर्जी लोगो से बेच रहे थे कपड़े, राजस्थान पुलिस ने की रेड

07:26 AM Jul 25, 2024 IST
नामी कम्पनियों के फर्जी लोगो से बेच रहे थे कपड़े  राजस्थान पुलिस ने की रेड
Advertisement

वीरेंद्र प्रमोद/निस
लुधियाना, 24 जुलाई
शहर की जानी-मानी कपड़ा मार्केट अकालगढ़ में आज बाद दोपहर राजस्थान के जोधपुर शहर से आयी पुलिस ने एक साथ छापे मारे। छापा मारने आये पुलिस दल से मिली जानकारी के अनुसार मार्केट में ब्रांडेड कंपनियों का लोगो लगाकर जाली माल बेचा जा रहा था। इस बीच पुलिस ने यहां रेडीमेड कपड़ों की थोक मार्केट गांधी नगर मार्केट व भाई मन्ना सिंह नगर की फैक्टरियों में भी रेड की। जहां से भारी मात्रा में जाली माल जब्त किये जाने की सूचना है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार जोधपुर पुलिस द्वारा जोधपुर में रेडीमेड गारमेंट कम्पनियों के जाली लोगो चिपका कर कपड़ा बेचने वाले एक दुकानदार को गिरफ्तार किया था। उसने पूछताछ के दौरान जोधपुर पुलिस को बताया कि वह गारमेंट्स लुधियाना से खरीद कर लाया था और व्यापक स्तर पर उसने ऐसा माल कारखानों में तैयार होते और थोक में खुलेआम बिकते देखा था। इस सनसनीखेज खुलासे के बाद राजस्थान पुलिस यहां पंहुची और उसने लुधियाना पुलिस को साथ लेकर यहां भाई मन्ना सिंह नगर, गांधी नगर मार्केट, अकालगढ़ सहित कई शोरूम और फैक्टरियों में छापेमारी की। अकालगढ़ मार्केट में उक्त जाली माल बेचने की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने वहां भी छापेमारी की। कई दुकानों पर आज एक साथ अचानक छापे मारे जाने से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस बल को भारी संख्या में जाली लोगो लगी रेडीमेड शर्ट व अन्य आपत्तिजनक कपड़े बरामद हुए हैं।
यद्यपि अाधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की जा रही जबकि इस रेड के बाद शहर में डी कंपनी का माल बेचने वाले कारोबारियों में घबराहट व हड़कंप मचा हुआ है और अकालगढ़ मार्केट के बाहर छापों के विरुद्ध नारेबाजी भी की गई।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×