पटेल नगर में हटाई जाएंगी बंद पड़ी बिजली की तारें
गुरुग्राम, 12 जून (हप्र)
पटेल नगर में लम्बे समय से खतरे का सबब बनी 66केवी की बिजली की तारें हटवाने के बाद अब वहां से दूसरी लाइनों को भी हटवाने के प्रयास शुरू हो गये हैं। भाजपा के पर्यावरण संरक्षण सैल के प्रदेश प्रमुख नवीन गोयल ने चीफ इंजीनियर एनके वत्स से मुलाकात करके पटेल नगर में हाई टेंशन तारों पर चर्चा की। उन्होंने पहले हटाई गई चालू लाइन को लेकर सीएम का अाभार जताया। नवीन गोयल ने उन्हें बताया कि यहां 66केवी की जो बिजली की लाइन चालू थी, उसे पिछले दिनों हटाने का काम शुरू हो गया है। दो लाइनें अन्य भी यहां हैं, जो काफी समय से बंद पड़ी हैं। उनसे बिजली आपूर्ति नहीं की जा रही। इन दोनों लाइनों की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। इसलिए इन्हें भी हटाकर लोगों को राहत दी जाए। लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। चीफ इंजीनियर एमके वत्स ने तुरंत ही एक्सईएन अनिल मलिक को निर्देश दिए कि पटेल नगर की बंद पड़ी लाइनों को हटाने के लिए टेंडर निकाले जायें। इस अवसर पर इंस्पेक्टर राव बीर सिंह यादव, सोनू गौड़ रामफल, विजय, अशोक धीमान, अभय सिंह यादव, महेंद्र सिंह, राजेश अग्रवाल समेत कई लोग मौजूद रहे।
‘पिछले 8 साल में बिजली आपूर्ति में नहीं हुई बाधा’
नवीन गोयल ने कहा कि प्रदेश में बिजली के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल और बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला की ओर से बिजली की किल्लत को दूर कर दिया गया है। सरकार की बेहतर बिजली व्यवस्था से पिछले 8 साल में बिजली की आपूर्ति में कोई बाधा नहीं आई है। लगभग 24 घंटे बिजली गुरुग्राम समेत पूरे हरियाणा में घरेलू व व्यवसायिक क्षेत्रों को आपूर्ति की जा रही है।