For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रायसर में देसी दवाइयों का क्लिनिक सील

07:21 AM Apr 18, 2025 IST
रायसर में देसी दवाइयों का क्लिनिक सील
Advertisement

बरनाला, 17 अप्रैल (निस)
सेहत विभाग की टीम ने रायसर गांव में चल रहे एक देसी दवाइयों के दवाखाने को सील किया है। आरोप है कि यहां पर नकली देसी दवाइयों दी जा रही थीं। यहां से दवाइयों के कुछ सैंपल लिए गए थे जोकि फेल पाए गए। इसके बाद उच्चाधिकारियों की सिफारिश पर डिस्पेंसरी संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, आरोपी फिलहाल फरार चल रहा है। डायरेक्टर आयुर्वेद रवि डोंगरा के आदेशों पर डाॅ. अमन जिला अधिकारी-कम ड्रग इंस्पेक्टर, राकेश शर्मा सुपरिंटेंडेंट की टीम ने रेड की। इस बारे में जिला मेडिकल अफसर डॉक्टर अमन कौशल ने बताया कि सेहत विभाग को शिकायत मिली थी कि गांव रायसर में रहमत आयुर्वेदिक क्लिनिक चल रहा है। इसका संचालक जसप्रीत सिंह स्वयं दवाइयां तैयार करता है। वह लोगों को दवाइयों से मर्दाना ताकत बढ़ाने का दावा कर दवाइयां बेचता था। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी भ्रामक प्रचार कर रहा था। पिछले साल उक्त दवाखाने से दवाइयों के 3 सैंपल भरे थे जोकि फेल हो गए। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
उन्होंने कहा कि संचालक के पास कोई लाइसेंस भी नहीं था। डिस्पेंसरी को सील करने के अवसर पर जगजीत सिंह थाना प्रमुख महल कलां, डा. हरजोत शर्मा, एएसआई कुलदीप सिंह थाना महलकलां, बलजीत सिंह सब इंस्पेक्टर आदि मौजूद थे।
आरोपी डिस्पेंसरी संचालक जसप्रीत सिंह मर्दाना ताकत बढ़ाने के नाम पर लोगों से 70 हजार से 1 लाख रुपए तक ले रहा था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement