कार की छत पर चढ़कर हुल्लड़बाजी करना पड़ा महंगा
मोहाली, 8 जनवरी (हप्र)
गेड़ी रूट के नाम से जानी जाने वाली मार्केट फेज-3बी2 में गाड़ियों पर स्टंटबाजी करने की कई वीडियो वारयल हुईं, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालान भी काटे और कइयो के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की। हालांकि पुलिस दावा करती है कि अब फेज-3बी2 से गेड़ी रूट का टैग हट गया है। पुलिस यहां स्पेशल नाकाबंदी कर वाहनों को चैक करती है और हुल्लड़बाजी भी कम हो गई है। सोमवार शाम को चीमा चौक के पास तीन गाड़ियों में कुछ लोग छत पर चढ़कर और खिड़की से बाहर निकल कर हुल्लड़बाजी कर रहे थे। वह खुद की जान तो जोखिम में डाल ही रहे थे बल्कि अन्य वाहनों के लिए भी खतरा पैदा कर रहे थे। हुल्लड़बाज स्टंंट करते हुए अपनी वीडियो बना रहे थे। किसी राहगीर ने भी उनकी वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर डाल दी। यह वीडियो ट्रैफिक जोन-1 के इंचार्ज इंस्पेक्टर गुरसिमरन सिंह गिल के पास भी पहुंची, जिन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए नाकाबंदी की और वाहनों को नाके पर घेर लिया और चालान काटकर हाथ में थमा दिए।
इंचार्ज गुरसिमरन सिंह गिल ने बताया कि उनके पास एक वीडियो आई जिसमें फारच्यूनर, इटियोज व वेन्यू तीन गाड़ियों पर कुछ युवक छत पर चढ़कर हुल्लड़बाजी कर रहे हैं।
वहीं कुछ युवक कार के शीशे खोलकर खिड़की पर बैठे और सड़कों पर घूम रहे हैं। उन्होंने चीमा चौक के पास नाका लगाकर तीनों गाड़ियों को ट्रेस कर लिया। इन गाड़ियों के डेंजर ड्राइविंग, छत पर बैठकर हुल्लड़बाजी करने और दूसरों के लिए खतरा पैदा करने के चालान काटे गए हैं। उन्होंने कहा कि जोन-1 में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले अब तक 150 से ज्यादा लोगों के चालान काटे जा चुके हैं।