मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘सीएलएफ लिटराटी 2024’ फेस्ट का आयोजन 23 से लेक क्लब में

07:31 AM Nov 17, 2024 IST
चंडीगढ़ लिटरेरी सोसाइटी के ‘सीएलएफ लिटराटी 2024’ फेस्ट की घोषणा करते सोसायटी के पदाधिकारी एवं अन्य। -हप्र

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 16 नवंबर (हप्र)
चंडीगढ़ लिटरेरी सोसाइटी के ‘सीएलएफ लिटराटी 2024’ फेस्ट का आयोजन 23 और 24 नवंबर को चंडीगढ़ लेक क्लब में किया जायेगा। ‘सीएलएफ लिटराटी 2024’ के 12वें एडीशन में जाने माने साहित्यकार शामिल होंगे।
रतन टाटा पर पुस्तक ‘द लीजेंड लिव्स ऑन : ए मैन कॉल्ड रतन टाटा’ का विमोचन लिटराटी का मुख्य आकर्षण होगा। जानकारी के अनुसार फिल्म अभिनेता तुषार कपूर एक एक्सक्लूसिव सेशन में सिंगल फादरहुड की चुनौतियों पर अपने अनुभव बयां करेंगे।
सीएलएफ लिटराटी-2024 की शुरुआत एक भावपूर्ण संगीत संध्या, आगाज़- शाम-ए-ग़ज़ल के साथ होगी, जिसमें प्रसिद्ध कलाकार कंवर जगमोहन शामिल होंगे।
यह आयोजन 22 नवंबर को रानी लक्ष्मी बाई भवन, सेक्टर 38, चंडीगढ़ में होगा। इसके बाद 23 और 24 नवंबर को साहित्यिक सेशन सुखना लेक, चंडीगढ़ में होंगे। फेस्टिवल डायरेक्टर और सीएलएस की चेयरपर्सन डॉ. सुमिता मिश्रा (आईएएस) ने आज यहां आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लिटराटी 2024 के पूरे शेड्यूल के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि 23 नवंबर को पंडित सुभाष घोष की म्यूजिकल परफॉर्मेंस के साथ फेस्टिवल की शुरुआत होगी। मुख्य संबोधन राष्ट्रीय साहित्य अकादमी के अध्यक्ष माधव कौशिक द्वारा दिया जाएगा।
फेस्टिवल का दूसरा दिन कवि एमी सिंह और जस्सी संघा द्वारा ‘इन मेमोरियम: ए ट्रिब्यूट टू डॉ. सुरजीत पातर’ सेशन से शुरू होगा।

Advertisement

Advertisement