मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘नो वर्क-नो पे’ से नहीं डरेंगे अपना हक लेकर रहेंगे लिपिक

08:45 AM Aug 01, 2023 IST
भिवानी में सोमवार को लघु सचिवालय के बाहर अपनी मांग को लेकर बच्चों के साथ नारेबाजी करते लिपिक।-हप्र

भिवानी, 31 जुलाई (हप्र)
वेतनमान बढ़ाने की मांग को लेकर लिपिकों की कलमछोड़ हड़ताल जारी रही। लघु सचिवालय के पास सभी लिपिक सोमवार को अपने परिजनों के साथ धरने पर बैठे तथा सरकार के खिलाफ रोष जताया। धरने की अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ से संबधित क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी (काऊज) के उपप्रधान विकास ने की। काऊज के सचिव सुनील शर्मा ने कहा कि 35400 वेतनमान की मांग को लेकर प्रदेश भर का लिपिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठा है, लेकिन सरकार बार-बार बहाना लिपिकों की हड़ताल को खत्म करवाना चाहती है। लिपिक अबकी बार आर-पार की लड़ाई के मूढ़ में है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नो वर्क-नो पे लागू करने से लिपिक डरने वाले नहीं है तथा न ही अबकी बार सरकार के झांसे में आएंगे। उन्होंने कहा कि रोजाना लिपिकों का धरना मजबूत होता जा रहा है।
आम जनता से मांगा सहयोग
जींद (हप्र) : हड़ताल के दौरान लिपिकों ने जनता से उनका सहायोग करने का आह्वान किया है। इस बीच पेंशन बहाली संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र धारीवाल ने धरना स्थल पर लिपिकों की मांग का समर्थन किया। लिपिकों ने भाजपा के जिला अध्यक्ष भाजपा राजू मोर को अपनी मांग बताई और उनकी मांग को मुख्यमंत्री के सामने रखने के लिए कहा। धरने की अध्यक्षता कर रहे क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी के जिला प्रधान सुशील लाठर ने कहा कि हमारी जनता से खास अपील है कि हमारी परेशानी को समझें और हमारा सहयोग करें।
महम (निस) : जिला मुख्यालय, जींद पर धरने पर बैठे क्लर्कों की मांग का स्कूल कैडर लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणा (सलाह) ने पुरजोर समर्थन किया है। धरने व प्रदर्शन मेें सलाह के कार्यकारी प्रधान अशोक शर्मा व प्रदेश मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र मलिक ने क्लर्कों का स्केल बढ़ाने की मांग का समर्थन करते हुए उन्हें हर संघर्ष में साथ देने का आश्वासन दिया।

Advertisement

भाजपा जिला अध्यक्ष को बताई अपनी मांग
रोहतक (हप्र) : लिपिकों ने सेामवार को वादा याद दिलाओ मुहिम के तहत भाजपा जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका से मुलाकात की और अपनी मांग के बारे में समझाया। जिला प्रधान सुभाष पांचाल ने बताया कि उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष को याद दिलाया कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्रों में वेतन संबंधी विसंगतियां दूर करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव ने दूसरे राज्यों के लिपिकों के साथ उनकी तुलना की थी वो गलत तथा दुर्भाग्यपूर्ण है। जिला प्रधान सुभाष पांचाल ने बताया कि शहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि पर पूरे लिपिकीय वर्ग की तरफ से उधम सिंह चौक पर उधम सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

Advertisement
Advertisement