मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर क्लर्क फिर हुए एकजुट

11:47 AM Apr 03, 2024 IST
भिवानी में मंगलवार को क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी बैठक के दौरान। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 2 अप्रैल (हप्र)
35400 वेतनमान की मांग को लेकर क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी हरियाणा-1903 (सीएडब्ल्यूएस) एक बार फिर एकजुट हो गई है तथा वेतनमान बढ़ोतरी को लेकर क्लर्क आगामी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में सीएडब्ल्यूएस के पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में हुई। इस दौरान वेतनमान बढ़ोतरी की मांग कर रहे क्लर्कों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बार-बार क्लर्कों से विश्वासघात कर रही है, जिसे अब क्लर्क बर्दाश्त नहीं करेंगे। बैठक के उपरांत सीएडब्ल्यूएस जिला स्तर पर कार्यकारिणी को मजबूत करने के लिए जिले की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जिसमें नरेश सिंहमार (पीडब्ल्यूडी) को जिला प्रधान, अनिल दहिया को सचिव, विजय वर्मा को उपप्रधान और कृष्ण को कोषाध्यक्ष बनाया गया। स्टेट बॉडी को मजबूत करने के लिए राम किशोर को चुना गया है। इस मौके पर राज्य प्रधान गणेश, महासचिव अनिल ग्रेवाल, जिला प्रधान नरेश सिंहमार व उपप्रधान विजय वर्मा ने कहा कि 35400 वेतनमान की मांग को लेकर क्लर्क पिछले लंबे समय से संघर्षरत हैं, लेकिन सरकार क्लर्कों को उनके ही अधिकारों से वंचित कर रही है। उन्होंने कहा कि क्लर्क अब संघर्ष को तैयार हैं, 9 जून को मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर वेतनमान बढ़ोतरी की मांग उठाएंगे। उन्होंने कहा कि जो भी राजनीतिक दल क्लर्कों का वेतनमान 35400 करेगा, वे उसी को वोट देंगे। पूर्व प्रधान संदीप धनखड़ ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement