सरकार के खिलाफ लिपिकों का सांकेतिक धरना जारी
रोहतक, 16 जुलाई (हप्र)
35,400 की मांग को लेकर लिपिकों का सांकेतिक धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। जिला प्रधान संदीप दांगी ने बताया कि राज्य टीम के आह्वान पर डीसी कार्यालय के सामने सांकेतिक धरना दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लिपिकीय वर्ग की मांग के लिए चलाई जा रही साइकिल यात्रा बुधवार को रोहतक पहुंच जाएगी। साइकिल यात्रा पहुंचने के बाद रोहतक का लिपिकीय वर्ग भाजपा जिला अध्यक्ष को अपनी मांगों का ज्ञापन देकर साइकिल यात्रा के साथ बाइक और स्कूटी से शहर में प्रदर्शन करते हुए गोहाना की तरफ प्रस्थान करेंगे। जिला सचिव सुनील राठी ने बताया कि सरकार से आज मीटिंग तय हुई थी लेकिन सरकार ने फिर मीटिंग को अगले दिन के लिए टाल दिया है, जिससे प्रतीत होता है की सरकार लिपिकों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार अभी भी लिपिक वर्ग की अनदेखी करती है तो अब वे कड़े कदम उठाने पर मजबूर होंगे। इस मौके पर गुलाब दांगी, जगत नेहरा, सुनील वर्मा, सतीश प्रधान, सुमित, नरेंदर, सचिन शर्मा, परवीन कुंडू, हितेश, अरविंद सहित विभिन्न विभागों से लिपिक वर्ग मौजूद रहा।