अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे लिपिक
कैथल, 5 जुलाई (हप्र)
क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले कैथल जिले में हरियाणा सरकार के सभी विभागों, बोर्डों, निगमों तथा शिक्षा विभाग में कार्यरत लगभग 1400 लिपिक काम छोड़कर लघु सचिवालय में टैंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए जगदीश फौजी ने कहा कि पिछले महीने 18 जून को करनाल के सेक्टर 12 में स्थित फव्वारा पार्क में पूरे हरियाणा के सभी विभागों, बोर्डों, निगमों तथा विश्वविद्यालयों से लगभग 10 हजार लिपिक वर्ग ने इकट्ठा होकर अपनी एक मात्र मांग अपना मूल वेतन 19900 से बढ़ाकर 35400 करवाने को लेकर सरकार से आग्रह किया था। राज्य कार्यकारिणी और जिला कार्यकारिणियों द्वारा निर्णय लिया गया था कि यदि 4 जुलाई तक लिपिक वर्ग के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री आवास पर मिलने के लिए नहीं बुलाया गया और मांगों को नहीं माना गया तो 5 जुलाई से पूरे हरियाणा के सभी विभागों, बोर्डों, निगमों तथा विश्वविद्यालयों से लगभग 25 हजार लिपिक वर्ग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। कार्यकारी महासचिव कर्ण सिंह ने कहा कि इसी निर्णय के अनुसार वे आज धरने पर बैठे हैं। इस मौके पर राजेन्द्र ढुल, विकास कुमार, मुकेश शर्मा, विष्णुदत्त, कर्म सिंह ढुल, संदीप शर्मा आदि भी उपस्थित थे।