मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

क्लर्कों ने त्रिवेणी लगाकर किया प्रदर्शन

06:51 AM Jul 13, 2023 IST

कैथल, 12 जुलाई (हप्र)
क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी संबंधित भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर चल रहा धरना आज आठवें दिन भी जारी रहा। जैसा कि एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी की तरफ से सप्ताह की रणनीति तैयार की गई थी उसी का अनुसरण करते हुए आज राज्य कार्यकारिणी के आदेशानुसार एसोसिएशन के जिला प्रधान राजेन्द्र ढुल की अध्यक्षता में धरना स्थल के आस पास पौधारोपण अभियान चलाया। उन्होंने पूरी जिला कार्यकारिणी और वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर जिला सचिवालय में त्रिवेणी लगाई। अन्य लिपिक कर्मचारियों ने भी पौधरोपण अभियान में भाग लिया।
एसोसिएशन के जिला सचिव जगदीश फौजी और जिला कोषाध्यक्ष अजय जांगड़ा ने बताया कि आज पटवार और कानूनगो एसोसिएशन भी लिपिक वर्ग के समर्थन में आ गई। पता चला था कि कई जिलों में रजिस्टरी क्लर्को की जगह रजिस्टरी करने के लिए पटवारियों के आदेश किये गए थे तो पटवारियों ने लिपिकों को समर्थन देने के लिए सामूहिक रूप से रजिस्टरी क्लर्को को काम करने से मना कर दिया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
क्लर्कोंत्रिवेणीप्रदर्शन,लगाकर