मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

क्लर्कों की पे-ग्रेड की मांग जायज, पूरा करे खट्टर सरकार

10:30 AM Jul 09, 2023 IST
करनाल में शनिवार को लघु सचिवालय के सामने क्लर्कों के धरने को समर्थन देते अनुराग ढांडा। -हप

करनाल, 8 जुलाई (हप्र)
आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने शनिवार को वेतनमान बढ़ाने की मांग को लेकर लघु सचिवालय के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल और धरने पर बैठे हरियाणा क्लेरिकल स्टाफ को अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि 35400 पे स्केल की मांग जायज है और खट्टर सरकार जल्द से जल्द इस मांग को पूरा करे। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने यूपीए के 10 साल के कार्यकाल और आठ साल विपक्ष में बीत गए पहले कभी धान नहीं लगाया। राहुल गांधी ड्रामेबाजी कर रहे हैं, इससे कोई फायदा नहीं होगा। इस मौके पर प्रदेश यूथ अध्यक्ष मनीष यादव, प्रदेश सह सचिव डॉ. अनिल रंगा, जिला अध्यक्ष बलविंदर सिंह, सुनील बिंदल, अमनदीप जुंडला, डॉ. परमेल, जयपाल शर्मा, संजीव मेहता, गुरकीरत, प्रवीण पूनिया, रेखा गुज्जर, शेरप्रताप शेरी, जसमेर सिंह संधू, हवा सिंह
मौजूद रहे।
कुरुक्षेत्र (हप्र) : अनुराग ढांडा ने शनिवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल और धरने पर बैठे हरियाणा क्लेरिकल स्टाफ को समर्थन दिया। ढांडा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि खट्टर सरकार महिला विरोधी सरकार है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जगबीर जोगना खेड़ा, सतीश बिंदल, सुमित हिंदुस्तानी, विशाल खुब्बड़, गुरदेव सुरा, सुखविंदर, जोगा सिंह, डॉ. परमेल सिंह, रमेश गर्ग, सर्वजीत सिंह, राम किशन मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘सरकारक्लर्कोंखट्टरपे-ग्रेड