रैली से साफ, तीसरी बार बनेगी भाजपा सरकार
रोहतक, 26 जून (निस)
सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी और हरियाणा में लोकसभा की सभी 10 सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि गौरवशाली भारत रैली ने यह साफ कर दिया है कि प्रदेश की जनता केंद्र व प्रदेश की नीतियों से पूरी तरह से खुश है। सांसद ने कांग्रेस को लेकर कहा कि अब कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचा है और कांग्रेस आपसी कलह में ही उलझी हुई है। सांसद ने रैली की सफल बनाने को लेकर पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों का आभार भी जताया। उन्होेंने फिर दोहराया कि वह रोहतक से ही लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।
सोमवार को सांसद अरविंद शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं व अपने समर्थकों के साथ बैठक की और रैली को कामयाब बनाने के लिए बधाई दी। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद ने कहा कि आज प्रदेश सरकार की नीतियों से प्रत्येक वर्ग पूरी तरह खुश है और लोगों ने मन बना लिया है कि तीसरी बार भी केंद्र व प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनाएंगे। अरविंद शर्मा ने कहा कि आज प्रदेश में विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, सिर्फ लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। सांसद ने कहा कि कांग्रेस ने दस साल तक शासन के दौरान किसी वर्ग का भला नहीं किया और सिर्फ जनता को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का किसान कांग्रेस के शासन को नहीं भूला है, जब उनकी करोड़ों रुपये की जमीन कौड़ियों के भाव अधिग्रहण कर उच्च घरानों को सौंप दी गई थी। सांसद ने कहा कि जल्द ही क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वह दिन भी दूर नहीं जब सांपला तक मेट्रो ट्रेन की मंजूरी मिलेगी। इस प्रोजेक्ट पर पूरा फोकस है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही अच्छी खबर मिलेगी।