साफ-सफाई स्वस्थ जीवन के लिए अति आवश्यक : आरके चावला
05:09 AM Dec 30, 2024 IST
भिवानी, 29 दिसंबर (हप्र)
जीतू वाला जोहड़ नजदीक श्याम बाग में महीने के अंतिम रविवार को सुधार समिति एवं प्रजापति जागृति मंच के सदस्यों द्वारा समिति प्रधान आरके चावला के नेतृत्व में सफाई एवं पेड़-पौधे संरक्षण अभियान चलाया गया। प्रधान आरके चावला ने कहा कि हर स्थान की साफ-सफाई स्वस्थ जीवन के लिए अति आवश्यक है। साफ-सफाई से शरीर कीटाणुओं, बैक्टीरिया और वायरस से लड़ सकता है, इससे संक्रमण का खतरा कम होता है और बीमारियों से बचाव में मदद मिलती है। कार्यक्रम में जगन नाथ गम्भीर, नंदलाल महता, रोहताश वर्मा, ठेकेदार जयभगवान, ठेकेदार शिव कुमार प्रजापति, बनी सिंह तंवर, ठेकेदार राम शरण प्रजापति, रमेश वर्मा भानगढ़ ने विशेष सहयोग दिया।
Advertisement
Advertisement