For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्वच्छता सरकार व समाज की साझा जिम्मेदारी : विपुल गोयल

05:00 AM Jul 08, 2025 IST
स्वच्छता सरकार व समाज की साझा जिम्मेदारी   विपुल गोयल
फरीदाबाद में सोमवार को कम्युनिटी सेंटर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुभारंभ करते शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल, महापौर प्रवीण जोशी व पार्षद। -हप्र
Advertisement
फरीदाबाद, 7 जुलाई (हप्र)सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान के अंतर्गत नागरिकों को जागरूक करने के लिए सोमवार को सेक्टर 15 स्थित कम्युनिटी सेंटर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर और महापौर प्रवीण जोशी उपस्थित रहे। विपुल गोयल ने कहा कि स्वच्छता को लेकर देश में चल रहे प्रयासों ने जन आंदोलन का रूप ले लिया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सरकार व समाज की साझा जिम्मेदारी है।
Advertisement

एक समय था जब स्वच्छता पर सार्वजनिक मंचों से चर्चा नहीं होती थी, लेकिन वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से स्वच्छता का आह्वान कर पूरे देश को एक नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में यह अभियान सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति प्रतिवर्ष 100 घंटे और प्रत्येक सप्ताह 2 घंटे का श्रमदान स्वेच्छा से करे।

राजेश नागर ने कहा कि फरीदाबाद शहर आज लगातार प्रगति की ओर अग्रसर है और राज्य के प्रमुख औद्योगिक व शहरी केंद्र के रूप में अपनी एक नयी पहचान बना रहा है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद विकास की नयी उड़ान भर रहा है। उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री मोदी की उस दूरदर्शिता को साकार करने की दिशा में सार्थक प्रयास है, जिसमें उन्होंने कहा था कि स्वच्छता ही सेवा है। मेयर प्रवीण जोशी ने संदेश दिया गया कि जैसे हम अपने घर को स्वच्छ रखते हैं कि उसमें गंदगी न आए, उसी प्रकार हमें अपने शहर को भी स्वच्छ रखना है। विपुल गोयल, राजेश नागर और प्रवीण जोशी ने सफाई कर्मियों को पीपीई किट वितरित की और सफाई वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Advertisement

इस मौके पर राजेश नागर, महापौर प्रवीण जोशी, जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, शहरी स्थानीय निकाय के आयुक्त सचिव विकास गुप्ता, निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा, एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल, एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर डॉ. विजयपाल यादव, स्वास्थ्य अधिकारी निगम डॉ. नीतीश परवाल मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement