सामाजिक जिम्मेदारी के साथ-साथ स्वस्थ समाज की बुनियाद भी है स्वच्छता : रवनीत बिट्टू
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 2 अक्तूबर (हप्र)
केंद्रीय रेल और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने बुधवार को चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा की अध्यक्षता में गांधी स्मारक भवन, सेक्टर 16 में आयोजित स्वच्छता अभियान समारोह में विशेष तौर पर शिरकत की। यह अभियान महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छता और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने महात्मा गांधी के आदर्शों का अनुसरण करते हुए स्वच्छता के प्रति समाज की जिम्मेदारी को रेखांकित किया। रवनीत सिंह बिट्टू ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता न केवल एक सामाजिक जिम्मेदारी है, बल्कि यह स्वस्थ समाज की बुनियाद भी है। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों से इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। इस अवसर पर कई स्थानीय गणमान्य व्यक्ति, सरकारी अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे, जिन्होंने स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्वच्छता अभियान के बाद रवनीत सिंह बिट्टू ने सेक्टर 17 स्थित खादी इंडिया स्टोर का दौरा किया। खादी को प्रोत्साहित करने के अपने प्रयासों के तहत उन्होंने स्टोर से विभिन्न खादी उत्पाद भी खरीदे।