‘शहर के बाहरी इलाके में बनी कॉलोनियों में नहीं हो रही सफाई’
जगाधरी (हप्र)
कांग्रेस पार्टी के युवा नेता पुनित कंबोज जगाधरी ने शहर की आउटर कालोनियोंं में चरमराई सफाई व्यवस्था पर चिंता जताई है। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि जगाधरी शहर के ज्यादातर आउटर इलाकों में सफाई ठीक से नहीं हो रही है। इन इलाकों में कचरे का उठान विलंब से होता है। पुनित ने कहा कि मुखर्जी पार्क, शांति कालोनी, गंगा नगर कालोनी, ग्रीन विहार, तेलीपुरा,नालागढ़ की माजरी, गढ़ी मुंडो की टपरियां, जडोदा गेट, भारत सेवक नगर, गुलाबनगर, कुंडी तालाब इलाका आदि में जगह-जगह कूड़ा बिखरा रहता है। कल्याण नगर के कुछ क्षेत्र में नालियों की सफाई नियमित रूप से नहीं हो रही है। उनका कहना है कि इसके अलावा जगाधरी क्षेत्र में सैकड़ों स्ट्रीट लाइटें लंबे समय से खराब हैं। पुनित ने कहा कि कोहरे में लाइटेंं न जलने से हादसे का खतरा बना रहता है। कंबोज ने कहा कि सड़कों पर बेसहारा पशु बैठे रहते हैं। अंधेरे मेें दिखाई न देने से हादसा हो सकता है। उन्होंने नगर निगम से स्ट्रीट लाइट व सफाई व्यवस्था सही करने की मांग की है।