For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रेवाड़ी के आजाद चौक से झज्जर चौक तक चला स्वच्छता अभियान, सफाई योद्धा सम्मानित

07:42 AM Apr 06, 2025 IST
रेवाड़ी के आजाद चौक से झज्जर चौक तक चला स्वच्छता अभियान  सफाई योद्धा सम्मानित
रेवाड़ी में सफाई अभियान के दौरान सफाई योद्धाओं को सम्मानित करते विधायक लक्ष्मण यादव के पुत्र निशांत यादव।-हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 5 अप्रैल (हप्र)
रेवाड़ी को स्वच्छ व सुंदर बनाने की मुहिम में जुटे रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में चलाए जा रहे मेगा सफाई अभियान की कड़ी में शनिवार को नगर पार्षद लोकेश यादव व डॉ. दिनेश सैनी के नेतृत्व में शहर के आजाद चौक से झज्जर चौक तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। विधायक की गैरमौजूदगी में उनकी पत्नी सविता यादव व पुत्र एडवोकेट निशांत यादव ने अभियान में शिरकत की।
इस मौके पर गांव माजरा भालखी के शहीद सिद्धार्थ यादव को नमन करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
रेवाड़ी को स्वच्छ व सुंदर बनाने की मुहिम में जुटे विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में प्रत्येक शनिवार को चलाए जाने वाले मेगा सफाई अभियान की कड़ी में शहर के मोहल्ला आजाद चौक से प्रारंभ कर नागरिक अस्पताल होते हुए झज्जर चौक तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। विधायक लक्ष्मण यादव की अनुपस्थिति में उनकी पत्नी सविता यादव व पुत्र निशांत यादव ने स्वच्छता अभियान से जुड़ी टीम तथा स्थानीय नागरिकों ने झाडू हाथों में उठाकर सफाई की। इस दौरान सर्कुलर रोड़ पर बने फुटपाथ के साथ जमी मिट्टी को जेसीबी की मदद से साफ किया गया। आयोजन समापन स्थल पर गांव भालखी माजरा के शहीद सिद्धार्थ यादव को नमन करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस दौरान सफाई योद्धाओं को सम्मानित किया गया तथा नवगठित पोस्ट ऑफिस मार्केट एसोसिएशन के सराहनीय कार्यों के लिए प्रधान को सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूली विद्यार्थियों ने स्वच्छता जागरुकता रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश भी दिया।
इस मौके पर विधायक लक्ष्मण यादव की पत्नी सविता यादव व पुत्र एडवोकेट निशांत यादव ने कहा कि रेवाड़ी को स्वच्छ व सुंदर बनाने को लेकर चलाई जा रही यह मुहिम एक बड़ा आंदोलन का रूप लेती जा रही है। जिसमें रेवाड़ीवासियों की सहभागिता बढ़ती जा रही है। इस मौके पर विभिन्न संगठनों के पदाधकारी, अभियान से जुड़े गणमान्य व काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement