For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

19 गांवों में स्वच्छता अभियान शुरू

08:21 AM Jul 27, 2024 IST
19 गांवों में स्वच्छता अभियान शुरू
बरवाला में शुक्रवार को लोगों को संबोधित करते विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 26 जुलाई (हप्र)
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बरवाला की छह पंचायतों को गांव के विकास कार्यों को करवाने के लिए 35-35 लाख रुपये की ग्रांट देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गांव बरवाला, बतौड़, गनौली, नया गांव, रैली और रोहोड की पंचायतों के खातों में जल्द यह राशि पहुंच जाएगी। इस ग्रांट से गांव के कौन-से काम करवाए जाने हैं, ये फैसला सरपंच खुद करेंगे।
गुप्ता शुक्रवार को बरवाला के सामुदायिक केंद्र में आयोजित 20 दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। खंड के सभी 19 गांवों में 15 अगस्त तक स्वच्छता अभियान चलेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने सरपंचों को कहा कि वो पहले सात पंचायतों को विकास कार्य करवाने के लिए ग्रांट जारी कर चुके हैं और बची हुई पंचायतों में से छह को अब ग्रांट दी जा रही है। इस मौके बरवाला के सरपंच ओम सिंह, सुशील सिंगला, रविन्द्र बतौड़, सुलतानपुर सरपंच परमजीत सिंह, सरपंच सविता चैधरी, श्रीचंद, रवि शर्मा सरपंच, चरण सिंह सरपंच भगवानपुर, पैक्स बरवाला के चेयरमैन ओमप्रकाश शास्त्री, वाल्मीकि समाज के प्रधान राजू, अशोक शर्मा मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×