स्वच्छता अभियान: गंदगी फैलाने वाले 43 का किया चालान
फरीदाबाद, 21 जनवरी (हप्र)
नगर निगम फरीदाबाद ने खुले में गंदगी फैलाने और प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने के आरोप में 43 चालान किए हैं। यह कार्रवाई स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत की गई है, जिसका उद्देश्य फरीदाबाद को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम फरीदाबाद भी इस दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रहा है। निगम कमिश्नर ए. मोना श्रीनिवास के मार्गदर्शन में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है, साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है।
नगर निगम सेकेट्री जयदीप सिंह के अनुसार, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक बिशन तेवतिया और उनकी टीम ने एनआईटी 8, बडख़ल, ओल्ड जोन 1, 10 और बल्लभगढ़ में कुल 43 चालान किए हैं। इस अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा। निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे खुले में कूड़ा न डालें।