स्वच्छता अभियान: गांव घोघड़ीपुर में घर-घर एकत्रित होगा कूड़ा
करनाल, 23 नवंबर (हप्र)
नगर निगमों व नगरपालिकाओं की तर्ज पर अब हरियाणा की कुछ ग्राम पंचायतें भी स्वच्छता के मामले में कई कदम आगे बढ़ चुकी हैं। इसी कड़ी में करनाल जिले के घोघड़ीपुर गांव में शहरों की तर्ज पर कूड़ा कचरा एकत्रितकरण की योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। निकट दिनों में ग्राम पंचायत की ओर से घर-घर से कूड़ा इकट्ठा करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
गांव की सरपंच संगीता ने बताया कि गांव में सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए एक नया ट्रैक्टर खरीदा गया है। एक नया टैम्पो भी जल्द खरीदा जाएगा। ये दोनों वाहन गांव की गलियों में घूम कर सभी ग्रामीणों के घर से कूड़ा कचरा एकत्रित करेंगे। फिलहाल गांव में दो सफाई कर्मचारी कार्य रहे हैं। दो और कर्मचारियों के लिए अप्रूवल भेजी हुई है।
जिला मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर मुनक रोड स्थित गांव घोघड़ीपुर की कुल आबादी 5 हजार के करीब है। इस गांव में 3800 के करीब मतदाता है।