एमडीडी बाल भवन में चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान
करनाल, 28 नवंबर (हप्र)
स्वधा इनिशिएटिव की ओर से एमडीडी बाल भवन में मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में महिला और छात्राओं ने हिस्सा लिया। स्वधा इनिशिएटिव डॉ. कलिंदी वशिष्ठ द्वारा शुरू किया गया। स्वधा इनिशिएटिव का उद्देश्य मासिक धर्म स्वच्छता को बढ़ावा देना और पीरियड गरीबी को समाप्त करना है। डॉ. कलिंदी वशिष्ठ और डॉ. मौरविका सचार ने एमडीडी बाल भवन में एक हजार से अधिक सैनिटरी नैपकिन और आवश्यक दवाइयां वितरित की गईं।
यह इनिशिएटिव देशभर में इसी तरह के अभियान आयोजित कर पीरियड गरीबी को समाप्त करने के लिए प्रयासरत है। यदि आप या कोई ऐसा व्यक्ति जिसे सैनिटरी पैड की आवश्यकता है और वह इससे वंचित है, तो स्वधा इनिशिएटिव से ईमेल या इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। हर किसी को शारीरिक स्वायत्तता का अधिकार है। मासिक धर्म के दौरान अपने शरीर की देखभाल करने की क्षमता इस मौलिक स्वतंत्रता का एक अनिवार्य हिस्सा है। फिर भी महिलाओं पास स्वास्थ्य के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं पहुंच पाती, जरूरतमंद महिलाएं और लड़कियों के लिए यह सुविधा शुरू की है।