मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर जताया रोष

09:00 AM Jul 17, 2024 IST
जुलाना में मंगलवार को बीडीपीओ कार्यालय पर मांगों को लेकर धरना देते ग्रामीण सफाई कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 16 जुलाई (हप्र)
ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा के आह्वान पर मंगलवार को जुलाना में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने बीडीपीओ कार्यालय पर धरना दिया और उसके बाद बीडीपीओ कार्यालय से रोष प्रदर्शन करते हुए पुराने बस अड्डे पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। धरने की अध्यक्षता यूनियन के ब्लॉक प्रधान कृष्ण लजवाना ने की, जबकि संचालन संजय कुमार ने किया। इस दौरान यूनियन के जिला प्रधान ईश्वर बुआना व सीटू के जिला उपाध्यक्ष सुरेश करसोला ने बताया कि ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर गत 23 जून को पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा के आवास पर पानीपत में प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पंचायत मंत्री ने ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के मानदेय में एक हजार रुपए की मामूली बढ़ोतरी की, जिससे ग्रामीण सफाई कर्मचारियों में भारी रोष है। उनकी मांग है कि ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को पक्के कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। इसके अलावा कर्मचारियों के मानदेय में वार्षिक बढ़ोतरी करने, सफाई कर्मचारियों की नयी भर्तियां करने, मानदेय 14 हजार से 17 हजार करने, साप्ताहिक अवकाश के अलावा 10 अतिरिक्त अवकाश घोषित करना आदि शामिल हैं। इस मौके पर ईश्वर ठाकुर मुकेश, मनफूल, संजय, मदन,
गुलाब, अनिल, राजेन्द्र, राममेहर, शीना,सुनीता, प्रमिला आदि
मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement