सफाई कर्मचारियों ने बकाया वेतन को लेकर जताया रोष
बहादुरगढ़, 2 जनवरी (निस)
तीन माह के बकाया वेतन को लेकर ठेकेदार के अधीन कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार की सुबह नगर परिषद कार्यालय के बाहर धरना देकर रोष जताया। इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने कहा कि जब वे ठेकेदार से बकाया वेतन को लेकर बात करते हैं तो वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं देता है। जब वे नगर परिषद अधिकारियों से बात करते हैं तो अधिकारी ठेकदार को ठेका देने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। ऐसे में वे किससे अपना बकाया वेतन मांगें, इसका किसी के पास कोई जवाब नहीं है।
सफाई कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें पिछले 3 माह का वेतन अभी तक नहीं मिला। इसके चलते उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात ये हैं कि उन्हें उधार मांग कर अपने घर का खर्च चलाना पड़ रहा है। बच्चों की फीस तक वे समय पर नहीं भर पा रहे। काफी कर्मचारी ऐसे हैं जो किराये के मकान में रहते हैं। ऐसे में समय पर किराया न देने की वजह से मकान मालिक भी उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं। जब भी वे ठेकेदार से वेतन की मांग करते हैं तो आज-कल का आश्वासन देकर पल्ला झाड़ लिया जाता है। उन्होंने कहा कि पीएफ और ईएसआई पैसा तो उनके वेतन से काटा जा रहा है, मगर कुछ कर्मचारियों का पीएफ जमा हो रहा तो कुछ का नहीं। प्रधान राजपाल कहा कि सफाई कर्मचारियों की मांग जायज है। ऐसे में ठेकेदार समय पर कर्मचारियों को वेतन दे। कर्मचारियों ने ठेकेदार से महीने में 4 छुट्टियां देने, समय पर वेतन देने, पीएफ व ईएसआई. की सुविधा देने की मांग की।
उधर, कर्मचारियों की हड़ताल की सूचना मिलते पर पूर्व चेयरमैन कर्मबीर राठी मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को 10 जनवरी तक बकाया वेतन देने का आश्वासन दिया, मगर कर्मचारी जल्द से जल्द भुगतान की मांग पर अड़े रहे। नगर परिषद कर्मचारियों ने कहा कि अगर उन्हें बकाया वेतन नहीं दिया गया तो वे 3 जनवरी को मुख्यमंत्री के समक्ष इस मांग को रखेंगे।