मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सिविल अस्पताल में सफाई कर्मी ने किया एक्स-रे, मरीजों ने बनाया वीडियो

06:13 AM Mar 12, 2025 IST

चरखी दादरी, 11 मार्च (हप्र)
चरखी दादरी सिविल अस्पताल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। जहां प्रशिक्षित रेडियोलॉजिस्ट की जगह एक महिला सफाई कर्मचारी ने मरीजों का एक्स-रे किया। अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के तीन स्वीकृत पद होने के बावजूद यह लापरवाही सामने आने से मरीजों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। कुछ मरीजों ने इस घटना का वीडियो और तस्वीरें अपने मोबाइल में कैद कर लीं और इसे कार्यवाहक सीएमओ राजवेंद्र मलिक को भेज दिया। मामला उजागर होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत कदम उठाते हुए जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि दादरी के सिविल अस्पताल में महिला वार्ड सर्वेंट द्वारा एक्स-रे रूम में रेडियोलोजिस्ट की जगह मरीजों का एक्स-रे कर रही थी। मामला संज्ञान में आते ही सीएमओ द्वारा एसएमओ की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया। वहीं तुरंत रेडियोलोजिस्ट को कड़े निर्देश देते हुए ड्यूटी समय पर एक्स-रे करने की बात कही। सीएमओ राजवेंद्र मलिक ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। जांच कमेटी को रेडियोलॉजिस्ट व महिला सर्वेंट द्वारा कोताही बरतने की पूरी रिपोर्ट मांगी है। साथ ही कहा कि मामला गंभीर है और जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement