For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सफाई के कार्य नियमित, समयबद्ध और गुणवत्ता युक्त हों : मंडलायुक्त

08:37 AM Jul 13, 2025 IST
सफाई के कार्य नियमित  समयबद्ध और गुणवत्ता युक्त हों   मंडलायुक्त
गुरुग्राम में रविवार को मंडल आयुक्त आरसी बिढान लघु सचिवालय में नगर निगम व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 12 जुलाई, (हप्र)
शहर में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आज मंडलायुक्त गुरुग्राम आर.सी. बिढ़ान ने स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में नगर निगम अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने गुरुग्राम में चल रही सफाई व्यवस्था की प्रगति को लेकर संतोष व्यक्त किया। मंडलायुक्त ने कहा कि नगर निगम द्वारा सफाई कार्यों में जिस तरह की निरंतरता, तत्परता और प्रतिबद्धता दिखाई जा रही है, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस गति को बरकरार रखते हुए और बेहतर ढंग से कार्य किया जाए। बैठक में डीसी अजय कुमार व निगमायुक्त प्रदीप दहिया भी मौजूद रहे।
मंडलायुक्त ने बैठक में संबंधित अधिकारियों से वार्डवार सफाई व्यवस्था की विस्तृत रिपोर्ट लेने के बाद कहा कि स्वच्छता व्यवस्था केवल दिखावे की प्रक्रिया न होकर आम नागरिक की सुविधा और संतुष्टि से जुड़ी एक बुनियादी जिम्मेदारी है। यह सुनिश्चित किया जाए कि सफाई के कार्य नियमित, समयबद्ध और गुणवत्ता युक्त हों ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। शहर की स्वच्छता तभी सार्थक मानी जाएगी जब नागरिकों को इसका सीधा लाभ महसूस हो। मंडलायुक्त ने बैठक में मौजूद सभी वार्ड इंचार्ज व एचसीएस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन अपने क्षेत्र का निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि कोई गारबेज ट्रॉली रिक्त या अनुपयोगी स्थिति में न हो। कचरे का समय पर उठाव हो तथा ग्रीन बेल्ट, सड़कों, गलियों और सेकेंडरी पॉइंट्स की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए।
बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि आने वाले समय में शहर में गारबेज वल्नेरेबल प्वाइंट्स (जीवीपी) की संख्या बढ़ सकती है। इस संभावित विस्तार को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने पहले से ही जरूरी तैयारियां कर ली हैं और शीघ्र ही इससे संबंधित टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बैठक में निगम के अतिरिक्त आयुक्त रविंद्र यादव, एसीयूटी अदिति सिंघानिया, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त, सभी वार्ड इंचार्ज व एचसीएस अधिकारी, एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement