मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंचकूला में जल्द हो रोड गलीज की सफाई : सिहाग

07:24 AM May 31, 2025 IST
पंचकूला में बरसाती पानी की निकासी के लिए बंद पड़ी रोड गली।- हप्र

पंचकूला, 30 मई (हप्र)
जननायक जनता पार्टी पंचकूला के जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग एवं वार्ड नंबर 9 के पार्षद राजेश निषाद ने नगर निगम एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि हर साल की भांति इस साल भी शहर की सभी मुख्य सड़कों और अंदरूनी सड़कों की रोड गलीज को साफ करवाने के टेंडर तुरंत लगाकर काम शुरू नहीं किया गया, तो लोगों को इस बात का खामियाजा इस साल भी भुगतना पड़ेगा । जजपा नेता ने कहा कि पिछले सालों का अनुभव बताता है कि मॉनसून की बारिश के मौसम से पहले रोड गलीज साफ न करवाने से पंचकूला के काफी सेक्टरों विशेष कर सेक्टर 19, औद्योगिक क्षेत्र फेज 1 एवं 2 , सेक्टर 9,10 ,15, 16 आदि सेक्टरों एवं साथ लगते गांवों में ज्यादा बारिश होने से घरों व प्रतिष्ठानों में पानी भर जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करने के अतिरिक्त काफी क़ीमती सामान नष्ट होने से हानि भी हुई थी । इसके अलावा शहर के मुख्य मार्गों के जलमग्न होने से गाड़ियों व टू व्हीलर्ज खराब होने से आम जनता को परेशानी होने के साथ भारी नुकसान भी हुआ था ।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार सुबह पंचकूला में हल्की बारिश होने के बाद कुछ सेक्टरों का दौरा करने पर पता चला कि निगम या दूसरे जिम्मेदार महकमों ने अभी तक उपरोक्त महत्वपूर्ण मुद्दे बारे टेंडर नहीं लगाए हैं जबकि पिछले दिनों दो तीन दफा तेज बारिश हो चुकी है तथा मॉनसून की बारिश भी जल्दी ही शुरू होने वाली है ।
उन्होंने कहा कि पंचकूला में बहुत साल पहले डाली गई ड्रेनज एवं स्टोर्म वाटर चैनल्ज बिल्कुल संकरा हो चुके हैं उसकी साल में कम से कम दो दफा अच्छी तरह से सफाई होना अति आवश्यक है। उन्होंने नगर निगम प्रशासन, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण एवं पंचकूला मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट ऑथोरिटी के अधिकारियों से मांग की है उनको हर हालत में 10 जून से पहले पहले शहर की सड़कों की रोड गलीज की सफाई करवा देनी चाहिए क्योंकि ज्यादा लेट होने पर आधी अधूरी सफाई होगी व लोगों को पहले की तरह परेशानियों को झेलना पड़ेगा।

Advertisement

Advertisement