मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मनरेगा में करवाई नहरों की सफाई, अंतिम छोर तक दौड़ेगा पानी

02:01 PM Jul 04, 2022 IST

नारनौल, 3 जुलाई (हप्र)

Advertisement

जलशक्ति अभियान के तहत नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने एवं बरसाती पानी का सदुपयोग करने के लिए सिंचाई विभाग ने इनकी सफाई का काम मनरेगा के तहत कराया है। उपमंडल अधिकारी (सिंचाई) राजेश वर्मा ने बताया कि जल सेवाएं उपमंडल नंबर 2, नारनौल के अधीन आने वाली कमानिया, मेघोत, अलीपुर, दोस्तपुर, दंचोली माइनर एवं बलावा सब माइनर की मनरेगा के तहत मजदूर लगाकर नहर सफाई करने का काम पूर्ण कर लिया गया है। बरसात के सीजन में जून से लेकर सितंबर तक नहरों में लगातार पानी चलने की संभावना होती है। इस समय जो बरसात का अतिरिक्त पानी नारनौल डिवीजन को मिलता है, उसका सदुपयोग जल सेवाएं उपमंडल नंबर-2 नारनौल के अधीन आने वाली नहर व अन्य माइनरों के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन सभी नहरों में ज्यादा से ज्यादा बारिश का पानी चलाकर क्षेत्र के सभी जोहड़ों, वाटर वर्क्स टैंक, कृष्णावती व दोहान नदी में विभिन्न जगहों पर एवं अन्य बरसाती नालों में नहरी पानी डालकर वाटर रिचार्जिंग का सार्थक प्रयास करेंगे, ताकि आने वाले दिनों में इसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिल सके। इससे भूमिगत जल स्तर सुधरेगा।

Advertisement
Advertisement
Tags :
अंतिमकरवाईदौड़ेगानहरोंमनरेगा