मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कचरा कलेक्शन फर्म को ही सफाई का ठेका, ठेकेदार उड़ा रहा नियमों की धज्जियां

06:20 AM Nov 13, 2024 IST

फतेहाबाद, 12 नवंबर (हप्र)
नगरपालिका कर्मचारी संघ ने नगरपरिषद द्वारा शहर की सफाई को लेकर दिए गए टेंडर पर सवालिया निशान लगाये हैं। संघ पदाधिकारियों ने सफाई ठेकेदार पर नियमों की पालना न करते हुए कर्मचारियों व गाड़ियों की संख्या कम रखने का आरोप लगाते हुए अधिकारियों से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले को लेकर नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की मीटिंग इकाई प्रधान नरेश राणा की अध्यक्षता में हुई। संचालन सचिव ओमप्रकाश लोट ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए राज्य वरिष्ठ उप प्रधान रमेश तुषामड व इकाई प्रधान नरेश राणा ने बताया कि नगर परिषद द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था के लिये टेंडर लगाया गया था। नगरपरिषद द्वारा जिस ठेकदार का पहले से ही डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का कॉन्ट्रेक्ट चल रहा था, उसी ठेकेदार को ही सफाई का कॉन्ट्रेक्ट जारी कर दिया है। ठेकेदार द्वारा पहले से ही कार्य कर रही गाडिय़ों और हेल्परों से ही सफाई का काम लिया जा रहा है। शर्त के अनुसार ठेकदार 90 सफाई कर्मचारी पूरे नहीं रख रहा है और न ही पर्याप्त संख्या में गाड़ियां लगाई गई हैं, जिस कारण शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि एक ही फर्म को दो कॉन्ट्रेक्ट जारी करने के कारण ठेकेदार इसका नाजायज फायदा उठा रहा है। वर्क ऑर्डर के हिसाब से जो नियम बनते हैं, उसकी पालना की बजाय सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।
नियमानुसार ठेकेदार न तो सफाई कर्मचारियों की संख्या पूरी कर रहा है और न ही कचरा कलेक्शन की गाड़ी पर हेल्परों की संख्या पूरी कर रहा है। संघ ने नगर परिषद प्रशासन से मांग की है कि नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले ठेकेदार के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाए और गाड़ियों और कर्मचारियों की संख्या पूरी करवाई जाए ताकि शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो सके। आज की मीटिंग में सत्यवान टांक, विजय ढाका, वीरू रत्ति, राजा राम चौहान आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement