शहर को जल्द हो साफ पानी की सप्लाई
बहादुरगढ़, 6 अगस्त (निस)
शहर में गंदे पानी की सप्लाई से लोग बीमार हो रहे हैं, लोगों को पेट दर्द, इन्फेक्शन की शिकायतें होने लगी हैं। स्थिति यह हो गई है कि लोगों को पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है। आए दिन गंदे पानी की शिकायत के बाद नगर परिषद चेयरपर्सन के प्रतिनिधि रमेश राठी ने कई पार्षदों के साथ मिलकर मंडी के नजदीक मुख्य जलघर का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कहा कि शहर को साफ पानी मिलना चाहिए। लोगों के स्वास्थ्य के साथ कोई भी खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर जलघर में फिटकरी, केमिकल की मात्रा को पूरा कराया गया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही शहर में साफ पानी आएगी।
उधर, नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने कहा कि शहर में कई जगहों पर पानी लीकेज, सीवरेज लीकेज व मिक्सिंग की समस्याएं आ रही है, जिससे पानी गंदा है और पीने लायक नहीं है। अधिकारी मौके पर जाकर चेक करे और उन्हें जल्द से जल्द इस समस्या को ठीक कराएं, ताकि आमजन को स्वच्छ, साफ पानी मिल सके। अधिकारियों ने इस पर ठीक करने की सहमति जताई है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर विभाग के कार्यकारी अभियंता कृष्ण गिल, एसडीओ सुनील शर्मा, एसडीओ संदीप जून, जेई दलबीर देशवाल, पार्षद प्रवीण कुमार, पार्षद सचिन दलाल, पार्षद राजेश तंवर, बिजेंद्र राठी, राजा जून, नितीश, विकास कुमार मौजूद थे।