मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महेंद्रगढ़ में ‘स्वच्छ हरियाणा मिशन’ अभियान को मिलेगी रफ्तार

08:23 AM Mar 06, 2025 IST
नारनौल में बुधवार को आयोजित संवाद कार्यक्रम में नागरिकों से बातचीत करते डीएमसी डॉ. आनंद कुमार शर्मा। -निस

नारनौल, 5 मार्च (निस)
हरियाणा सरकार के ‘स्वच्छ हरियाणा मिशन’ अभियान को और गति देने के लिए बुधवार को लघु सचिवालय में जिला प्रशासन तथा शहर के नागरिकों के बीच संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नारनौल शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना था। इस कार्यक्रम में जिला नगर आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। इस मौके पर नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी भी मौजूद थीं। डीएमसी ने कहा कि नारनौल शहर को साफ-सुथरा बनाने में सरकार के साथ-साथ सामाजिक भागीदारी जरूरी है। सभी मुख्य सड़कें, पार्कों तथा वार्डों को अलग-अलग सामाजिक संगठन या कमेटी गोद लेकर स्वच्छता को बरकरार रखें। यह सामाजिक संगठन या कमेटियां जो भी सहयोग नगर परिषद से लेना चाहें तो उनसे मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक शहर नारनौल को सुंदरता की राह पर आगे ले जाने के लिए निरंतर जन भागीदारी जरूरी है। इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न बुद्धिजीवी, शिक्षाविद व राजनेताओं ने अपने-अपने विचार व सुझाव रखे। इस मौके पर सभी ने स्वच्छता की शपथ भी ली। कार्यक्रम में नगराधीश मंजीत कुमार बीजेपी के जिला प्रधान दयाराम यादव तथा जेपी सैनी के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement