11वीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म, केस दर्ज
रोहतक (निस) : लाखनमाजरा थाना के अंतर्गत के एक गांव में 11 वीं कक्षा की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी युवक अपनी बुआ के घर आया हुआ था। पुलिस ने पीड़ित की मेडिकल जांच के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी घर से फरार है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस के अनुसार लाखनमाजरा क्षेत्र के गांव निवासी एक महिला ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी बेटी के साथ पड़ोस में आये युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने इस बारे में पीड़िता से पता किया तो उसने बताया कि युवक ने किसी काम के चलते उसे घर बुलाया और धमकी देकर उसके साथ रेप किया। पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच करवाई और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।