For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एचएसएससी कार्यालय के बाहर पुलिस के साथ झड़प

12:06 PM Aug 21, 2021 IST
एचएसएससी कार्यालय के बाहर पुलिस के साथ झड़प
Advertisement

पंचकूला/चंडीगढ़, 20 अगस्त (नस)

Advertisement

हरियाणा प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने, भर्तियों में धांधली और बेरोजगारी के मुद्दों पर शुक्रवार को एसएफआई, डीवाईएफआई और जनवादी महिला समिति के सदस्यों ने हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) के पंचकूला सेक्टर 2 स्थित कार्यालय के बाहर प्रदर्शनकारियों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों की झड़प भी हुई। बेरिकेडिंग को तोड़ कर प्रदर्शनकारी जैसे ही आगे बढ़े तो पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा।

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व भारत की जनवादी नौजवान सभा के राज्य अध्यक्ष शाहनवाज, महासचिव नरेश, एसएफआई के राज्य उपाध्यक्ष अर्जुन, मनजीत, प्रवीन, जनवादी महिला समिति की राज्य महासचिव सविता व कोषाध्यक्ष राजकुमारी ने किया। सीटू के राज्य महासचिव जय भगवान, जिला सचिव लच्छीराम, प्रधान रमा, जनवादी महिला समिति की नेता रामकली, अखिल भारतीय किसान सभा के नेता रामचंद्र दनोदा, डीवाईएफआई के नेता सतबीरभी प्रदर्शनकारियों में शामिल हुए। वक्ताओं ने एचएसएससी की भूमिका पर गहरा संदेह प्रकट करते हुए इसे तुरंत भंग करने और पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि बार-बार भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक में एचएसएससी के स्तर पर विफलता ही नहीं बल्कि संलिप्तता की बू आती है। संगठनों ने मांग की कि निष्पक्ष जांच के लिए एचएसएससी का भंग किया जाना और सरकारी एजेंसियों पर पैदा हुए अविश्वास के चलते उच्चस्तरीय न्यायिक जांच जरूरी है। उन्होंने यह भी मांग की कि रद्द परीक्षाओं के जल्द आयोजन की व्यवस्था की जाए।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement