इंफाल, 3 अगस्त (भाषा)मणिपुर में बिष्णुपुर जिले के कांगवई, फोउगाकचाओ में झड़पों के बाद सेना तथा त्वरित कार्रवाई बल के जवानों ने आंसू गैस के गोले छोड़े जिसमें 17 लोग घायल हो गए। इंफाल घाटी में एहतियात के तौर पर फिर से कर्फ्यू लागू।