मोहाली इंडस्ट्री एसोसिएशन में प्रधानगी को लेकर दो गुटों में मारपीट
मोहाली, 27 दिसंबर (हप्र)
मोहाली इंडस्ट्रीस एसोसिएश (एमआईए) के प्रधानगी पद को लेकर पिछले तीन महीनों से दो गुटों के बीच चल रहा विवाद आखिरकार शुक्रवार को उस समय मारपीट तक पहुंच गया, जब मोहाली के डीसी के आदेशों के बाद एसडीएम की निगरानी में दोनों पक्षों के मामले को सुलझाने के लिए बैठक बुलाई गई। बैठक के दौरान मीडिया कवरेज के लिए पहुंची मीडिया कर्मियों से भी हाथोपाई करते हुए उनके कैमरे व मोबाइल छीनने की कोशिश की गई। एएसपी समेत पुलिस बल ने मारपीट में घायल हुए प्रधान मुकेश बंसल को अस्पताल पहुंचाया गया।
अगस्त में शहर के उद्योगपतियों की संस्था मोहाली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान पद के चुनाव के बाद कार्यकारिणी कमेटी के 9 में से 8 मेंबरों द्वारा मुकेश बंसल को प्रधान बनाया गया था। उन्होंने बलजीत सिंह बलैकस्टोन को निलंबित कर दिया था। इस कारवाई के दौरान बलजीत ने एमआईए भवन में अध्यक्ष के कार्यालय में ताला लगा दिया था। इसे लेकर मुकेश बंसल और कार्यकारी सदस्यों ने डीसी से बलजीत के खिलाफ कारवाई की मांग की थी।
24 दिसंबर को डीसी ने एसोसिएशन की कमेटी को भंग कर एसडीएम को फिर से कार्यकारी कमेटी का चुनाव करवाने के लिए कहा था। शुक्रवार को इस संबंधी कारवाई की जानी थी। बलजीत समर्थकों के साथ एमआईए भवन पहुंचे गए। जैसे ही मुकेश गुट समर्थकों के साथ एमआईए भवन में पहुंचे तो बलजीत के समर्थकों ने उनको धक्का देकर गिरा दिया और मारपीट की।
कुछ उद्योगपतियों ने मुकेश को बाहर निकाला। एएसपी जयंत पूरी और थाना प्रभारी घायल मुकेश को सरकारी अस्पताल ले गए। मुकेश बंसल ने बताया कि इस मामले केा लेकर उनके द्वारा पुलिस को शिकायत दे दी गई है।