For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Conflict in Syria: सीरिया में सरकारी बलों और असद समर्थकों के बीच संघर्ष, 200 से अधिक लोगों की मौत

09:29 AM Mar 08, 2025 IST
conflict in syria  सीरिया में सरकारी बलों और असद समर्थकों के बीच संघर्ष  200 से अधिक लोगों की मौत
सीरिया के अलेप्पो में लताकिया क्षेत्र में अपदस्थ नेता बशर अल-असद के प्रति वफादार समूहों द्वारा किए गए हमलों के बाद, सीरियाई सरकार के समर्थन में प्रदर्शन करते सीरियाई लोगों का ड्रोन दृश्य। रॉयटर्स
Advertisement

बेरूत, 8 मार्च (एपी)

Advertisement

Conflict in Syria: सीरिया की नयी सरकार समर्थित लड़ाकों और अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद के समर्थकों के बीच बृहस्पतिवार और शुक्रवार को झड़पों में बड़ी संख्या में लोग मारे गए। ब्रिटेन के मानवाधिकार संगठन ‘सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' ने यह जानकारी दी।

मानवाधिकार संगठन के अनुसार ये हमले अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद के समर्थकों द्वारा सरकारी सुरक्षा बलों पर किए गए हमलों के जवाब में किए गए। गांवों पर हमले बृहस्पतिवार को शुरू हुए और शुक्रवार को भी जारी रहे।

Advertisement

मानवाधिकार समूह के अनुसार हालिया झड़पें तब शुरू हुईं जब सरकारी बलों ने बृहस्पतिवार को तटीय शहर जबलेह के पास एक वांछित व्यक्ति को हिरासत में लेने की कोशिश की। इस दौरान असद के वफादारों ने उन पर घात लगाकर हमला कर दिया।

‘सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' के अनुसार बृहस्पतिवार और शुक्रवार को नयी सरकार समर्थित लड़ाकों ने शीर, मुख्तारियेह और हफ़्फ़ा गांवों पर हमला किया जिसमें 69 पुरुषों की मौत हो गई, किसी महिला को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

संगठन के प्रमुख रामी अब्दुर्रहमान ने कहा, ‘‘ उन्होंने सामने दिखाई देने वाले हर आदमी की हत्या कर दी।'' बेरूत के ‘अल-मायदीन' टीवी ने भी अपनी एक खबर में तीन गांवों पर हमलों की जानकारी दी और कहा कि सिर्फ मुख्तारियेह गांव में हमले में 30 से अधिक पुरुष मारे गए।

मानवाधिकार संगठन के अनुसार दो दिन में झड़पों में 200 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। गांवों में बदले की भावना से किए गए हमलों में मारे गए लगभग 140 लोगों के अलावा, मृतकों में सीरिया के सरकारी बलों के कम से कम 50 सदस्य और असद के प्रति वफ़ादार 45 लड़ाके शामिल हैं।

मार्च 2011 से सीरिया में जारी गृहयुद्ध में पांच लाख से ज़्यादा लोग मारे गए हैं और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं। सीरिया के अधिकारियों ने हमले की बात को स्वीकार किया है लेकिन मृतकों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

दिसंबर की शुरुआत में इस्लामी समूह हयात तहरीर अल-शाम के नेतृत्व वाले विद्रोही समूहों द्वारा असद की सरकार को गिराए जाने के बाद से दोनों पक्षों के बीच झड़पें जारी हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement