उपराष्ट्रपति को हटाने के नोटिस पर संसद के भीतर-बाहर टकराव
नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (एजेंसी)
विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिये जाने के एक दिन बाद बुधवार को संसद के भीतर-बाहर सरकार और विपक्ष ने एक-दूसरे पर तीखे आरोप जड़े।
भाजपा ने आरोप लगाया कि अमेरिकी उद्योगपति जॉर्ज सोरोस के साथ नेहरू-गांधी परिवार के संबंधों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस उपराष्ट्रपति को पद से हटाने का प्रस्ताव लेकर आई है। भाजपा ने यह भी कहा कि ऐसा करके कांग्रेस ने जाट समुदाय और किसान के बेटे का अपमान करने का प्रयास किया है। वहीं, विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों ने आरोप लगाया कि धनखड़ पदोन्नति के लिए सरकार के प्रवक्ता बनकर काम कर रहे हैं और उनके आचरण ने देश की गरिमा को बहुत नुकसान पहुंचाया है। राज्यसभा में जोरदार हंगामे के बीच सदन के नेता जेपी नड्डा ने कहा कि जाॅर्ज सोरोस और कांग्रेस के वरिष्ठतम सदस्य के संबंधों के मुद्दे को भटकाने के लिए विपक्ष ने आसन पर आक्षेप लगाने का कुत्सित प्रयास किया। उन्होंने कहा, ‘सोरोस और सोनिया गांधी का क्या संबंध है, इस पर चर्चा हो।’
वहीं, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने पार्टी मुख्यालय में कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ जाट समुदाय का अपमान करने के लिए सभापति धनखड़ के खिलाफ नोटिस दिया है। उन्होंने कहा, ‘जाट देशभक्त होते हैं। जाटों ने हिंदुस्तान की आजादी के लिए अपना खून बहाया है। किसान का बेटा और जाट कभी नहीं झुकता।’
सभापति ही गतिरोध का सबसे बड़ा कारण : विपक्ष
विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए उन्हें सभापति धनखड़ के खिलाफ नोटिस देने का कदम उठाना पड़ा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘उपराष्ट्रपति के पक्षपातपूर्ण आचरण के चलते हम यह प्रस्ताव लाने को मजबूर हुए हैं। गतिरोध का सबसे बड़ा कारण सभापति खुद हैं। वह सार्वजनिक मंचों से सरकार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तारीफ करते हैं, जबकि यह पद दलगत राजनीति से ऊपर का है। जब विपक्ष सरकार से सवाल पूछता है, तो सभापति उनकी ढाल बनकर खड़े रहते हैं।’
इस बीच, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सदन के अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर आग्रह किया कि उनके खिलाफ भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा की गई ‘अपमाजनक’ टिप्पणियों को कार्यवाही से हटाया जाए। राहुल का यह भी कहना था कि विपक्ष तो चाहता है कि सदन चले, लेकिन सरकार अदाणी समूह से जुड़े मामले पर चर्चा नहीं चाहती। राहुल ने संवाददाताओं से कहा, ‘भाजपा अदाणी से जुड़े मामले से ध्यान भटकाने के लिए जॉर्ज सोरोस से जुड़े आरोप लगा रही है।’
संस्थानों को बदनाम करने के पूर्व नियोजित प्रयास : धनखड़
नयी दिल्ली (ट्रिन्यू) : उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को कहा कि देश की संस्थाओं को बदनाम करने के पूर्व नियोजित प्रयास किये जा रहे हैं। जयपुर में सोहन सिंह मेमोरियल कौशल विकास केंद्र द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में धनखड़ ने कहा, ‘भारत के भीतर और बाहर कुछ ताकतें देश की प्रगति, समृद्धि को पचा नहीं पा रहीं। भारत को बांटने और देश की संस्थाओं को बदनाम करने के प्रयास पूर्व नियोजित तरीके से किये जा रहे हैं।’ फोटो : प्रेट्र