मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मुख्यमंत्री आवास के सामने बेरोजगार सहायक प्रोफेसरों और पुलिस के बीच झड़प

06:59 AM Nov 25, 2024 IST
संगरूर में रविवार को मुख्यमंत्री आवास के सामने पुलिस के साथ उलझते प्रदर्शनकारी। -निस

संगरूर, 24 नवंबर (निस)
सहायक प्रोफेसर और लाइब्रेरियन फ्रंट ने 411 लंबित उम्मीदवारों की नियुक्ति की मांग को लेकर रविवार को संगरूर में मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया। काफी देर तक चले विवाद के कारण कई लोगों की पगड़ियां उतर गईं और लड़कियों के दुपट्टे भी फट गए, जबकि कई लोग जमीन पर गिरने और धक्का लगने से घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी करने और लंबित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग की।
सुरक्षा कर्मचारियों ने प्रदर्शनकारियों को 200 मीटर तक पीछे धकेल दिया। प्रदर्शनकारियों की एसपी नवरीत सिंह विर्क से तीखी नोकझोंक हुई। इसके बाद उन्होंने सड़क जाम कर दी और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। फ्रंट नेता बलविंदर चहल ने कहा कि सरकार भर्ती में देरी कर रही है। कॉलेज में 609 अभ्यर्थियों की नियुक्ति हो चुकी है, लेकिन हाईकोर्ट के फैसले के बावजूद 411 अभ्यर्थियों को दो माह से परेशान किया जा रहा है। मनीष कुमार ने कहा कि 23 सितंबर को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की डबल बेंच ने 1158 असिस्टेंट प्रोफेसर और लाइब्रेरियन को नियुक्ति देने का आदेश दिया था और भर्ती पूरी करने को हरी झंडी दे दी थी। लेकिन सरकार ने नियुक्ति प्रक्रिया रोक दी है। कॉलेज में 600 से ज्यादा असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति हो चुकी है लेकिन बाकी 411 असिस्टेंट प्रोफेसर और लाइब्रेरी अभ्यर्थी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement