गुरदासपुर केंद्रीय कारागार में कैदियों के दो गुटों में झड़प
चंडीगढ़ (एजेंसी) : पंजाब के गुरदासपुर जिले के केंद्रीय कारागार में बृहस्पतिवार को कैदियों के दो गुटों के बीच झड़प हो गई, जिसके कारण स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए जिला प्रशासन को बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात करना पड़ा। अधिकारियों के मुताबिक हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि झड़प किस वजह से हुई, लेकिन कैदियों ने जेल में तोड़फोड़ की और पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया। अधिकारियों ने कहा कि गुरदासपुर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पठानकोट, अमृतसर, होशियारपुर और बटाला जैसे पड़ोसी क्षेत्रों से पुलिसकर्मियों की सेवाओं की मांग की। उन्होंने बताया कि कैदियों के बीच झड़प को रोकने की कोशिश के दौरान धारीवाल पुलिस थाने के प्रभारी मनदीप सिंह सलगोत्रा सहित कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।