मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पुलिस व लेक्चरर्स में झड़प, प्रधान सहित कई हिरासत में

06:39 AM Aug 01, 2024 IST
पंचकूला में बुधवार को धरना प्रदर्शन करते एक्सटेंशन लेक्चरर्स को हिरासत में लेते पुलिस कर्मी। -रवि कुमार
Advertisement

पंचकूला, 31 जुलाई (हप्र)
हरियाणा के हजारों एक्सटेंशन लेक्चरर्स ने बुधवार को पंचकूला में महारैली की। महारैली में एक्सटेंशन लेक्चरर्स सरकार के खिलाफ जमकर गरजे और चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की तो आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ मतदान करेंगे। एक्सटेंशन लेक्चरर्स के प्रतिनिधिमंडल को उपायुक्त डा. यश गर्ग से मिलवाया गया, लेकिन लेक्चरर्स संतुष्ट नहीं हुए और पैदल मार्च करके हाउसिंग बोर्ड चौक की ओर जाने के लिए निकल पड़े। पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए उन्हें रोक लिया। इस दौरान पुलिस एवं लेक्चरर्स के बीच झड़प हुई। पुलिस ने प्रधान ईश्वर सिंह, सुरजीत राठी, अरुण तोमर, शेर सिंह, कृष्ण श्योकंद, रेखा तंवर, बबीता, नीतू, भारती एवं अन्य महिला लेक्चरर्स को हिरासत में ले लिया और थाने में ले गई। ईश्वर सिंह ने कहा कि अब पूरे हरियाणा में जिला स्तर पर भी प्रदर्शन होगा और सांसद, विधायक एवं मंत्रियों की कोठियों का घेराव किया जाएगा।
महारैली में प्रदेश भर से 2 हजार से अधिक एक्सटेंशन लेक्चरर्स ने भाग लिया। इनकी मुख्य मांग नियमितीकरण और 58 वर्ष की आयु तक रोजगार सुरक्षा है। एसोसिएशन नेता डा. राधा राठी, सीता डागर, सरोज दहिया, डा. रेखा तंवर ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी महाक्रोश आंदोलन पंचकूला में चलता रहेगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement