मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मिल मजदूरों व प्रबंधकों के बीच टकराव, काम बंद

07:54 AM Jul 15, 2024 IST
बद्दी की दीपक स्पिनिंग मिल के बाहर मजदूर नारेबाजी करते हुए। इनसेट मे घायल पुलिस कर्मचारी। -निस
Advertisement

बीबीएन, 14 जुलाई (निस)
बद्दी की दीपक स्पिनिंग मिल के मजदूरों व प्रंबधकों के बीच टकराव हो गया। टकराव इतना बढ़ गया कि मजदूरों ने पत्थर व कांच की बोतलें फेंकनी शुरू कर दी जिससे एक पुलिस कर्मचारी भी घायल हो गया। इस विवाद के चलते कंपनी शनिवार सांय से बंद पड़ी है। पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यहां पर बटालियन तैनात की हुई है। हालांकि अब कामगार शांत है लेकिन कामगार कंपनी के उन प्रंबधकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं, जिन्होंने मारपीट की है। शानिवार देर सांय कंपनी के दो मजदूर प्रबंधक से छुट्टी लेने गए। प्रंबधक ने उन्हें छुट्टी देने से मना कर दिया। प्रबंधक के कमरे के साथ सिक्योरिटी रूम है। मैनेजर व सुरक्षा कर्मी ने छुट्‌टी मांगने आये कामगारों को थप्पड़ जड़ दिए। इन कामगारों ने मैनेजर को गालियां दीं, यहीं से विवाद शुरू हो गया। देखते ही कंपनी मैनेजमेंट के लोगों ने आकर इन कामगारों को कमरो में बंद करके धुनाई कर दी। जैसे ही अन्य कामगारों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने सुरक्षा कर्मचारियों व स्टाफ के ऊपर पत्थर व बोतलें फेंकनी शुरू कर दी। कंपनी प्रंबधकों ने पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस के तीन लोग मौके पर पहुंचे तब भी पत्थर व बोतलें फेंकी जा रही थी, एक पत्थर पुलिस कर्मचारी अमरजीत को लगा जिससे वह लहूलुहान हो गया। उसे बद्दी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। कामगार इस बात पर अड़े है कि जब तक मारपीट करने वाले एचआर प्रबंधक, मैनेजर व सिक्योरिटी प्रभारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। रविवार को दीपक स्पिनिंग मिल बंद रही। कामगार पूरा दिन कंपनी परिसर में खड़े रहे।
उधर, डीएसपी खजाना राम ने बताया कि दीपक धागा मिल में कामगारो व प्रंबधकों के बीच विवाद हो गया था जिसे बातचीत के जरिए सुलझाने का प्रयास जारी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement