सेरधा में आजाद प्रत्याशी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
कैथल, 5 अक्तूबर (हप्र)
हलका कलायत के गांव सेरधा में आजाद प्रत्याशी अनीता ढुल और कांग्रेस प्रत्याशी विकास सहारण के समर्थकों के बीच मतदान केंद्र पर टेंट लगाने को लेकर झड़प हुई। हालांकि, थाना प्रभारी इंदर सिंह ने बताया कि यह एक मामूली बहस थी और स्थिति अब शांत है। जिला प्रशासन ने सेरधा गांव को अति संवेदनशील घोषित किया है, और डीसीपी भी मौके पर मौजूद थे। मतदान के दौरान कुछ स्थानों पर ईवीएम मशीनों में खराबी की घटनाएं भी देखने को मिलीं। जैसे गांव रसूलपुर में मॉक ड्रिल के दौरान मशीन खराब हुई, जिसे तुरंत बदला गया। पूंडरी और ढांड के कुछ बूथों पर भी मशीनों में तकनीकी समस्याएं आईं, लेकिन चुनाव पर कोई गंभीर प्रभाव नहीं पड़ा। गांव मांडी में मशीन खराब होने से मतदान करीब 20 मिनट तक रुका रहा, लेकिन बाद में मतदान पुनः शुरू हो गया। कैथल शहर के राजकीय आईटीआई बूथ पर पुलिस ने सख्त सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी।