बठिंडा में किसानों और पुलिस में झड़प
बठिंडा, 20 जनवरी (निस)
बठिंडा में किसानों और पुलिस के बीच टकराव की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार बठिंडा के रामपुरा फूल कस्बे के गांव जियूंद में आज किसानों और पुलिस के बीच झड़प हुई। बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारी जब गांव में जाकर मुरब्बा और नक्शाबंदी करने गए तो भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ने इसका कड़ा विरोध किया। इस दौरान पुलिस और यूनियन के सदस्यों के बीच बहस हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मौके पर 4 जिलों की पुलिस मौजूद रही। पुलिस के साथ प्रशासन की टीम जमीन का कब्जा लेने आई थी। इस बीच पुलिस किसानों की एक ट्रॉली को जब्त कर ले गई। जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक और हाथापाई की स्थिति बन गई। किसानों के बढ़ते विरोध के सामने प्रशासन को झुकना पड़ा और जब्त की गई ट्रॉली वापस करनी पड़ी।
इस संबंध में जानकारी देते हए किसान नेता झंडा सिंह जेठूके ने बताया कि खेतों की जमीन को लेकर कोर्ट में केस चल रहा था। उनके आरोप हैं कि वैसे तो सरकार कोर्ट का सहारा लेकर किसानों की जमीन पर कब्जा करना चाहती है, लेकिन जब किसानों के पक्ष में फैसला आता है तो ये सरकारें उसे लागू करने से इनकार कर देती हैं। उन्होंने कहा कि किसान इस जमीन पर 70-80 वर्ष से खेती कर रहे हैं और अब जबरन नक्शा बनाने की कोशिश की जा रही है। किसान नेता जेठूके ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार कॉरपोरेट घरानों के हित में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि नक्शा और मुरब्बा बंदी के जरिए किसानों की जमीन छीनने की साजिश रची जा रही है। भारी संख्या में जुटे किसानों के गुस्से के आगे झुकते हुए पुलिस प्रशासन ने फिलहाल पुलिस को वापस भेज दिया है और किसानों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया है।