For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पानी निकासी के दावों की खुली पोल, शहर हुआ पानी-पानी, जनता परेशान

07:28 AM Jul 04, 2025 IST
पानी निकासी के दावों की खुली पोल  शहर हुआ पानी पानी  जनता परेशान
होडल के मेन बाजार में बरसाती पानी में से निकलते नागरिक। -निस
Advertisement

होडल, 3 जुलाई (निस)
गत‍् रात्रि अचानक हुई बरसात ने जहां गर्मी से राहत तो दी मगर वहीं होडल शहर की प्रमुख नालियों की सफाई न होने के कारण सीवर जाम हो गया। आज हुई बरसात में होडल शहर के सभी प्रमुख मार्गों में बरसाती पानी भर जाने के कारण शहर के अनेक प्रमुख मार्ग जलमग्न हो गए। कई मार्गों पर आज दोपहर तक बरसाती पानी खड़ा रहा। उल्लेखनीय है कि होडल शहर में सीवर लाइन डालने के बाद नगर परिषद होडल द्वारा बरसाती पानी व शहर के नालियों के गंदे पानी को सीवर लाइन में डाल दिया गया है। सभी प्रमुख नालियों की सफाई न होने के कारण अधिकतर नालियां बंद हो चुकी हैं व कई पर नागरिकों द्वारा अपनी स्लैब आदि डालकर कब्जा कर लिया गया है।
नगर परिषद द्वारा उन नलियों को लगभग बंद कर देने तथा इन नालियों के पानी के पोखरों में जाने के रास्तों पर नागरिकों द्वारा कब्जा कर लेने से सीवर जाम हो गया। पानी की निकासी न होने से बरसात आने पर शहर में चारों ओर प्रमुख मार्गों पर पानी खड़ा हो गया।
लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा बाहर से मशीनों को मंगा कर सीवर लाइन की सफाई करवाने के बाद पानी की निकासी की समस्या का समाधान करने के दावे किए फेल साबित हुए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement