अटेली हलके से जतायी कांग्रेस की टिकट की दावेदारी
मंडी अटेली, 1 अगस्त (निस)
युवा कांग्रेसी नेता लवली यादव और उनकी पत्नी दीपिका यादव ने बृहस्पतिवार को अटेली हलके से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की। यादव ने कहा कि वे कांग्रेस में पिछले 18 वर्षों से धरातल पर रहकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में जुटे हैं। पार्टी में विभिन्न पदों पर रहते हुए संगठन को मजबूत किया है। लवली यादव ने कहा कि अगर पार्टी महिला को टिकट प्रदान करती है तो उनकी पत्नी दीपिका यादव जो अटेली हलके के गांव गुढ़ा की बेटी है, इसके अलावा वह भी उच्च शिक्षित एमटेक, एमबीए होने के कारण पार्टी की अपने पति के साथ समर्पित कार्यकर्ता है। यादव ने कहा कि वे पार्टी में अटेली से टिकाटार्थी के रूप में लोगों के बीच में जनसपंर्क कर रहे हैं। चुनाव जीतने के बाद अटेली क्षेत्र में बावल व मानेसर की तर्ज पर आईएमटी स्थापित करवाना उनका पहला काम होगा। उन्होंने कहा कि नांगल चौधरी में 3 अगस्त को सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में पहुंचने वाली हरियाणा मांगे हिसाब पद यात्रा का अटेली क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा वहां पर जाकर अभिनंदन किया जाएगा।