झूठा निकला बैंक में 200 करोड़ का दावा
चरखी दादरी, 9 सितंबर (निस)
गांव बेरला निवासी विक्रम के बैंक खाते में 200 करोड़ रुपये आने का दावा बाढड़ा पुलिस की जांच में झूठा निकला। वास्तविकता का पता लगाने के लिए पुलिस जब रोहतक स्थित यस बैंक की शाखा में पहुंची तो पता चला कि विक्रम के खाते में 28 हजार रुपये हैं और खाता फिलहाल सीज है।
बता दें कि यूपी निवासी एक स्वर्णकार से 60 हजार की ठगी के मामले में फरवरी 2023 में जालौन जिले के कोंच थाने में केस दर्ज हुआ था। इस ठगी में जो खाता प्रयोग हुआ था वह बेरला निवासी विक्रम के दस्तावेजों पर खुलवाया गया था। इसी सिलसिले में दो सितंबर को पूछताछ के लिए यूपी पुलिस बेरला आई थी। पूछताछ के बाद यूपी पुलिस वापस लौट गई थी। विक्रम और उसके परिजनों ने बताया था कि पुलिस की दबिश के बाद जब उन्होंने बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल की तो उन्हें बताया गया कि विक्रम के खाते में करोड़ों रुपये हैं और इस तर्क के बाद ही उन्होंने खाते में 200 करोड़ आने की बात कही थी। विक्रम और उसके चचेरे भाई प्रदीप ने बताया कि टोल फ्री नंबर से उन्हें जो जानकारी मिली उसी आधार पर उन्होंने 200 करोड़ खाते में आने का दावा किया था। हालांकि इसका उनके पास सबूत नहीं था और इसी कारण उन्होंने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाकर जांच और सच्चाई पता लगाने की मांग की थी। इस मामले को लेकर बाढड़ा थाना के एएसआई विशाल रोहतक स्थित यस बैंक शाखा मे जांच के लिए पहुंचे। जांच करने पर पता चला कि विक्रम के खाते में 60 हजार की एंट्री हुई है और इस समय उसके खाते में 28 हजार रुपये हैं।
60 हजार की एंट्री
बाढड़ा थाना प्रभारी कप्तान सिंह ने बताया कि गांव बेरला निवासी विक्रम की 200 करोड़ आने की बात झूठ है। बैंक में जाकर डिटेल निकलवाई तो पता चला कि खाते में 60 हजार रुपये की एंट्री है और इस समय 28 हजार रुपये बैलेंस है। इस मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।