मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अमृतसर में थाने में विस्फोट की आवाज सुने जाने का दावा, पुलिस का इनकार

07:36 AM Dec 18, 2024 IST

अमृतसर, 17 दिसंबर (एजेंसी)
अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में मंगलवार तड़के विस्फोट जैसी आवाज सुनी गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोट की आवाज तड़के करीब सवा तीन बजे सुनी गई। अमृतसर पुलिस ने दावा किया कि थाना परिसर में कोई विस्फोट नहीं हुआ है। उसने बताया कि थाने के बाहर अस्थायी पुलिस संतरी चौकी पर एक भारी वस्तु गिर गई थी। अधिकारियों ने बताया कि केवल संतरी चौकी के ऊपर लगी ‘आयरन शीट’ (लोहे की चादर) को नुकसान पहुंचा है। थाने के पास रहने वाले पवन कुमार (55) ने कहा, ‘सुबह करीब सवा तीन बजे धमाके की तेज आवाज सुनाई दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोग यह देखने के लिए बाहर निकले कि क्या हुआ।’
अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने विस्फोट के दावों से इनकार किया और कहा कि सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने बताया कि संतरी ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने सुबह करीब सवा तीन बजे जोरदार आवाज सुनी। भुल्लर ने बताया, ‘वह तुरंत बाहर गया, लेकिन उसे कुछ नहीं मिला। उसने आवाज जरूर सुनी। सभी पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए।’ पुलिस आयुक्त ने कहा कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि थाने पर ‘हमला’ हुआ, लेकिन ऐसी कोई बात नहीं थी।

Advertisement

Advertisement