सीजेएम ने जेल में लगायी लोक अदालत, 3 मामले निपटाये
07:17 AM Dec 19, 2024 IST
जगाधरी स्थित जिला जेल में आयोजित लोक अदालत में कैदियों की बात सुनती मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट कीर्ति वशिष्ठ। -हप्र
जगाधरी, 18 दिसंबर (हप्र)
मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट एवं डीएलएसए की सचिव कीर्ति वशिष्ठ ने बुधवार को जिला जेल का निरीक्षण किया और यहां लोक अदालत में तीन मामलों का निपटारा भी किया। कीर्ति वशिष्ठ ने जेल परिसर का निरीक्षण किया और बंदियों के साथ बात की। इस अवसर पर उन्होंने बंदियों से उनके स्वास्थय के बारे में जानकारी ली। दौरे के दौरान कीर्ति वशिष्ठ ने बंदियों को दी जा रही मेडिकल सुविधाओं के बारे में भी जेल प्रशासन से जानकारी ली। इस अवसर पर डीएसपी जेल भूपेंद्र सिंह, सहायक एलए डीसी निखिल शर्मा मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement