For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सीजेएम कपिल राठी ने किया सखी वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण

08:31 AM May 25, 2024 IST
सीजेएम कपिल राठी ने किया सखी वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण
भिवानी में शुक्रवार को सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण कर रिकॉर्ड जांचते सीजेएम कपिल राठी। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 24 मई (हप्र)
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम कपिल राठी ने स्थानीय सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। सीजेएम ने सखी वन स्टॉप सेंटर के अधिकारियों को हिंसा की शिकार महिलाओं को प्रभावी रूप से न्याय उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान सीजेएम कपिल राठी ने हिंसा की शिकार महिलाओं से संबंधित केस रजिस्टर की भी जांच की, जिन्हें इस केंद्र द्वारा इलाज, कानूनी सहायता और मानसिक राहत के लिए परामर्श और सहायता प्रदान की गई है।
उन्होंने यहां तैनात अधिकारी से कहा कि सखी वन स्टाप सेंटर पर मदद के लिए आने वाली हर पीडि़त महिला, जिसे नि:शुल्क कानूनी सहायता या वकील की सेवाएं चाहिए, वह तुरंत जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी के कार्यालय में संपर्क करें। उन्होंने कहा कि सखी वन स्टाप सेंटर द्वारा हिंसा की शिकार महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए, ताकि मुश्किल की घड़ी में महिलाओं को इस केंद्र से सुविधाएं मिल सकें।
उन्होंने कहा कि अगर आम लोगों में इस बारे में जागरूकता होगी तो जरूरतमंद महिलाएं जरूरत पड़ने पर इस सखी वन सेंटर का लाभ उठा सकेंगी। सीजेएम-कम-सचिव ने कहा कि महिलाएं व बच्चे मदद के लिए हेल्पलाइन 181 पर संपर्क कर सकते हैं। इस हेल्पलाइन से महिलाओं व बच्चों को सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों से लाभ मिलने में आने वाली परेशानियों के समाधान, हिंसा और उत्पीड़न की शिकायतों के लिए बनाया गया है। हिंसा से प्रभावित महिलाओं को 24 घंटे आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि वन स्टॉप सेंटर का मुख्य उद्देश्य पीडि़त महिलाओं को एक छत के नीचे एकीकृत समर्थन और सहायता प्रदान करना है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×