सीजेएम ने दी कानूनी सहायता संबंधी जानकारी
भिवानी (हप्र)
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया के निर्देशानुसार प्राधिकरण के सीजेएम-कम-सचिव पवन कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय एडीआर सेंटर के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में लीगल एेड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ताओं सहित पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), भिवानी और जिले के सभी थाना प्रभारियों ने भाग लिया। कार्यशाला में कानून से संबंधित अहम जानकारी साझा की गई। सीजेएम पवन कुमार ने नालसा (नेशनल लीगल सर्विसेज अथॉरिटी) द्वारा जारी गाइडलाइन के बारे में उपस्थित सभी अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से प्री-अरेस्ट, अरेस्टिंग और कोर्ट में पेशी के दौरान व्यक्तियों की सूचना उनके परिजनों और लीगल एेड डिफेंस काउंसिल को देने की आवश्यकता को रेखांकित किया। यह कदम उस व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, ताकि न्याय की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।