मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सिविल सर्जन ने की अधिकारियों के साथ मीटिंग

08:45 AM Nov 07, 2024 IST
सिविल सर्जन पटियाला डा. जतिंदर कांसल अफसरों के साथ मीटिंग करते हुये।

 

Advertisement

राजपुरा, 6 नवंबर (निस)
राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान के तहत जिले को मोतिया मुक्त करने के लिये सिविल सर्जन डा. जतिंदर कांसल, जिला प्रोग्राम अफसर डा. एसजे सिंह की ओर से जिले के अप्थालमिक अफसरों की मीटिंग की गई। इसमें अलग अलग स्वास्थय संस्थाओं से आये अधिकारियो ने शिरकत की। इस अवसर पर सिवल सर्जन कांसल ने बताया कि राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान के तहत जिला पटियाला को मोतिया से मुक्त करने का जो अभियान चल रहा है उसके तहत 50 वर्ष से उपर के सभी व्यक्तियों की मोतियाबिंद सम्बधी स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके इलावा कैम्प लगा कि मोतिया बिंद के आप्रेशन मुफ्त किये जा रहे हैं। डा. एसजे सिंह ने बताया कि प्राइवेट अस्पतालों में करवाये जा रहे आप्रेशनों का भी रिकार्ड रखा जाये। उन्होने अधिकारीयो को आदेश दिये कि स्कूली बच्चों की आंखों की जांच कर कम नज़र वाले बच्चों को ऐनकें बांटना यकीनी बनाया जाये। आंखों की देखभाल करने के लिये अच्छी सेवायें प्रदान करना यकीनी बनाया जाये। इस अवसर पर जिला मास मीडिया अधिकारी कुलवीर कौर, जसजीत कौर, मनमुख सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement